चाईबासा में नाबालिग पत्नी ने पति से विवाद में की आत्महत्या

बता दें विवाहिता केवल 14 वर्ष की थी और उसका पति के साथ फ़ोन को लेकर विवाद हुआ था

News Aroma Media
1 Min Read

चाईबासा: नरसंडा के लतरसाई टोली में एक नाबालिग विवाहिता ने पति से विवाद में दुपट्टे के फंदे से झूलकर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।

बता दें विवाहिता केवल 14 वर्ष की थी और उसका पति के साथ फ़ोन को लेकर विवाद हुआ था।

फोन को लेकर चिड़ा विवाद

मृतका सरिता सुन्डी (Sarita Sundi) ने रोज की तरह रात को परिवार के सभी लोगों को भोजन परोसा। इसके कुछ देर बाद पति जंबीरा सुंडी के साथ उसका विवाद हुआ।

विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने सरिता से मोबाइल छीन लिया। इसी आवेश में पत्नी ने दुसरे कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली।

Share This Article