चाईबासा में नक्सलियों ने IED विस्फोट में दो घायल

ट्रैक्टर हाथिबुरु CRPF कैंप के लिए सामग्री लेकर जा रहा था, इस घटना में ट्रैक्टर का चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए

News Aroma Media
1 Min Read

पश्चिमी सिंहभूम: जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र स्थित कुईड़ा गांव के पास नक्सलियों के लगाए गए IED की चपेट में आकर एक ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त (Tractor Damaged) हो गया।

ट्रैक्टर हाथिबुरु CRPF कैंप के लिए सामग्री लेकर जा रहा था। इस घटना में ट्रैक्टर का चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए।

जोरदार विस्फोट हुआ

बताया गया कि CRPF जवानों के लिए सामग्री लोड कर हाथिबुरु कैंप जा रहा ट्रैक्टर का पहिया IED के ऊपर चढ़ गया, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ।

इस घटना में ट्रैक्टर चालक बबलू बोदरा और खलासी लोबो गोप गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सोनुवा पुलिस और CRPF की मदद से सोनुवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल (Chakradharpur Sub-Divisional Hospital) रेफर कर दिया गया।

Share This Article