चाईबासा से PLFI नक्सली का एक आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से एक देशी पिस्तौल, एक दो नाली बंदूक, दो जिंदा गोली, दो मोटरसाइकिल और PLFI नक्सली चंदा रशीद बरामद किया

News Aroma Media
1 Min Read

Chaibasa PLFI Naxalite : बदंगांव पुलिस ने PLFI नक्सली के एक सदस्य को गिरफ्तार (PLFI Naxalite Arrest) किया। बता दें कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की थी।

गुप्त सुचना पर हुई कार्यवाई

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से एक देशी पिस्तौल, एक दो नाली बंदूक, दो जिंदा गोली, दो मोटरसाइकिल और PLFI नक्सली चंदा रशीद (Chanda Rashid) बरामद किया।

बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बंदगांव थाना क्षेत्र के ग्राम ईटीश्रीजन (Etshrijn) में PLFI के एरिया कमांडर राडूंग बोदरा उर्फ लम्बु अपने दस्ता सदस्यों के साथ भ्रमणशील है और किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर

आरोपी भेजा गया जेल

पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर बंदगांव थाना क्षेत्र के जिकिलता स्थित लोआबेड़ा जंगल से झाड़ियों में छिपा कर रखे गए एक मोटरसाईकिल, एक दोनाली बंदुक एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया। जिसके बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया।

Share This Article