चाईबासा में हुए मुठभेड़ में PLFI का सक्रिय सदस्य दिनेश गोप गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

चाईबासा: खूंटी के सीमावर्ती जिले के बुढ़ और तोमरोंग में सोमवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान उग्रवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में पीएलएफआई संगठन के सक्रिय सदस्य दिनेश गोप को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने एक कार्बाइन रायफल, कारतूस, खोखा, 29 मोबाइल, 10 पिट्ठू, लेवी मांगने के पर्चे, चंदे की रसीद के अलावा अन्य सामानों को बरामद किया है। इस संबंध में गुदड़ी थाने में मामला दर्ज कर दिनेश गोप को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जंगल और पहाड़ी इलाके में दिनेश गोप और उसका जत्था घूम रहा है।

इसके बाद पुलिस टीम ने ऑपरेशन अभियान चलाया। पुलिस और उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में जंगल और पहाड़ी ईलाके का फायदा उठाते हुए उग्रवादी भागने में सफल रहे, जबकि दिनेश गोप पकड़ा गया।

उग्रवादियों के भागने के बाद पुलिस टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाकर कई सामानों को भी बरामद किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article