चाईबासा : SP आशुतोष शेखर (SP Ashutosh Shekhar) को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने PLFI उग्रवादी जोसेफ गुड़िया (Joseph Gudiya) को आनंदपुर और बानो थाना क्षेत्र के सीमावर्ती घाटबाजार से अरेस्ट कर लिया है।
अपने दस्ते के दो सदस्यों के मर्डर मामले (Murder Cases) में उसे पकड़ा गया है। इस मामले में पुलिस PLFI उग्रवादी संगठन का एरिया कमांडर दो लाख रुपए का का इनामी सुजीत कुमार उर्फ साहू जी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बता दें कि उसकी ही निशानदेही पर पुलिस ने दोनों शवों को जमीन के अंदर से बरामद किया था।
8 सितंबर 2021 को मिली थी दो उग्रवादियों की डेड बॉडी
उल्लेखनीय है कि मनोहरपुर थाना पुलिस ने आठ सितंबर 2021 को दो PLFI उग्रवादी जेम्स डुमडुंग और हुल्ला होरो की डेड बॉडी बरामद की थी।
इस मामले में अपनी गिरफ्तारी से पहले साहू जी ने अपने सहयोगी पाहन के साथ मिल कर अपने ही दस्ते के दोनों सदस्यों जेम्स और हुल्ला की हत्या (James and Hullah’s Murder) की कर दी थी।