चाईबासा: गुवा थाना अन्तर्गत बड़ाजामदा ओपी क्षेत्र के पांड्राशाली निवासी ठेकेदार विपिन कुमार महाकुड़ को पिछले दिनों नक्सली संगठन पीएलएफआई के नाम पर 30 लाख रुपये लेवी देने के लिए मारपीट करने व पूरे परिवार की हत्या की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस सभी से विभिन्न थानों में रखकर पूछताछ कर रही है।
इस मामले में एसपी अजय लिंडा ने किरीबुरु के एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर के नेतृत्व में टीम गठित किया था। इस मामले को लेकर गुवा, बड़ाजामदा, नोवामुंडी सहित अन्य थानों की पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है।
सूत्रों अनुसार एएसपी भी गुवा पहुंच कर मामले की छानबीन की है। एसडीपीओ के नेतृत्व वाली पुलिस टीम गुवा बाजार व अन्य क्षेत्र से मोबाइल मरम्मत करने वाले, मुर्गा काटने वाला और एक अन्य को मध्य रात्रि में छापेमारी कर पकड़ा है।
इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किया गया है। बड़ाजामदा ओपी क्षेत्र से भी कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। सभी पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि पुलिस इस मामले में जल्द ही खुलासा करेगी।