चाईबासा: दशहरा पूजा (Dussehra Puja) के दौरान सड़कों और पंडालों में काफी भीड़ होती है। इस दौरान काफी लोग शराब (Liquor) के नशे में धुत होकर उत्पात मचाते हैं। जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है।
इसी को मद्देनज़र रखते हुए अधीक्षक उत्पाद पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग की टीम द्वारा झीकपानी थानांतर्गत गुड़ासाई नदी किनारे छापामारी अभियान (Raid Operation) चलाया गया।
शराब भट्ठियां ध्वस्त
इस दौरान कई अवैध शराब (Illicit Liquor) चुलाई करने वाले भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। सैंकड़ों किलोग्राम फुलाया हुआ जावा महुआ कई ड्रम एवं घड़े में रखा हुआ और चुलाई में इस्तमाल होने वाले अन्य सामान बरामद किए गए।
भट्ठी संचालक छापामारी टीम को दूर से ही आता देख भट्ठी को जलता छोड़ कर भाग खड़े हुए। वहीं दूसरी ओर भट्ठी संचालकों (Furnace Operators) की पहचान करने के बाद कारवाई जारी है।