चलते-चलते अचानक पलट गया ट्रैक्टर, मौके पर ही ड्राइवर की गई जान, चार जख्मी…

News Aroma Media
1 Min Read

Chaibasa Raod Accident: गुरुवार को चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के ईटोर गांव में चलते-चलते अचानक एक ट्रैक्टर पलट गया। हादसे में मौके पर ही Driver की जान चली गई।

चार लोग घायल हो गए। ट्रैक्टर के नीचे दबने से रुंगसाई गांव निवासी मोटू टोप्पो ट्रैक्टर चालक की मौत (Death) हुई है।

बताया जाता है कि चक्रधरपुर की देवगांव की ओर से एक ट्रैक्टर ईटोर गांव की ओर आ रहा था। ट्रैक्टर पर चालक समेत व अन्य चार मजदूर सवार थे।

इसी दौरान ईटोर गांव स्थित मध्य विद्यालय मैदान के समीप मोड़ के पास ट्रैक्टर चालक का नियंत्रण ट्रैक्टर से बिगड़ने के कारण ट्रैक्टर पलट गया।

 

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article