रांची: नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद राज्य पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एमवी राव मंगलवार को पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिला पहुंचे।
डीजीपी ने यहां वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ सीआरपीएफ के कार्यालय में नक्सलवाद से संबंधित एक उच्चस्तरीय बैठक की।
बैठक में चाईबासा और सरायकेला जिला में उग्रवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए और सुरक्षा बलों का हौसला बढ़ाया गया।
डीजीपी ने टोकलो थाना क्षेत्र के लांजी पहाड़ी जंगल क्षेत्र में हुई मुठभेड़ को भी संज्ञान में लिया। उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को तेज करने का निर्देश भी दिया। बैठक के बाद डीजीपी जमशेदपुर के लिए रवाना हो गए।
बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक अभियान नवीन कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ झारखंड सेक्टर, डॉ. महेश्वर दयाल, पुलिस महानिरीक्षक अभियान साकेत कुमार सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक कोल्हान क्षेत्र चाईबासा राजीव रंजन सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक सीआरपीएफ कोल्हान क्षेत्र हनुमंत सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, समादेष्टा सीआरपीएफ प्रेमचंद, समादेष्टा सीआरपीएफ परमासिवम, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान चाईबासा और सरायकेला उपस्थित थे ।