अचानक स्कूटी चालक ने मार दी टक्कर, बाइक चालक अधेड़ जख्मी और…

इससे 50 साल के बाइक चालक सिकंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। वह मनोहरपुर थाना मनीपुर गांव के रहने वाले हैं

News Aroma Media
1 Min Read

चाईबासा : मनोहरपुर-राउरकेला मुख्य मार्ग (Manoharpur-Rourkela Main Road) पर रविवार की सुबह चाईबासा में हाथी चेक नाका मनीपुर के समीप स्कूटी चालक ने बाइक में पीछे से टक्कर (Scooty Bike Accident) मार दी।

इससे 50 साल के बाइक चालक सिकंदर सिंह (Sikandar Singh) गंभीर रूप से घायल हो गए। वह मनोहरपुर थाना मनीपुर गांव के रहने वाले हैं।

स्कूटी चालक दो युवक भी घायल

जाता है कि हादसे में स्कूटी सवार अन्य दो युवक भी घायल हुए हैं। घायल युवक 25 वर्षीय मुन्ना हो, 16 वर्षीय राज खलखो मनोहरपुर थाना ग्राम पुरनापानी के रहने वाले हैं। तीनों घायलों को मनोहरपुर CHC में भर्ती कराया गया है।

Share This Article