सुरक्षा बलों ने पहाड़ी रास्ते से बरामद किया 5 Kg का IED बम, कोल्हान के जंगलों में…

सुरक्षा बलों ने मंगलवार को टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत पाटातोरब जंगली व पहाड़ी रास्ते से पांच किलोग्राम के एक आइईडी बम और दो स्पाइक छेद बरामद किए हैं

News Aroma Media
1 Min Read

पश्चिमी सिंहभूम : चाईबासा जिले के कोल्हान के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन (Search Operation) के दौरान सुरक्षा बलों ने मंगलवार को टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत पाटातोरब जंगली व पहाड़ी रास्ते से पांच किलोग्राम के एक आइईडी बम और दो स्पाइक (IED Bomb and Two Spikes) छेद बरामद किए हैं।

बम निरोधक दस्ता 197 बटालियन के जवान शामिल

जानकारी के अनुसार भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के उग्रवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान मंगलवार को टोंटो थाना अंतर्गत पाटातोरब जंगली व पहाड़ी रास्ते सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए पांच किलोग्राम के एक आइईडी बम और दो स्पाइक (IED Bomb and Two Spikes) छेद बरामद कर पुलिस ने नक्सलियों का नापाक इरादों पर पानी फेर दिया। पुलिस ने सुरक्षा का मद्देनजर IET  Bomb को उसी स्थान पर नष्ट कर दिया।

इस अभियान में चाईबासा पुलिस,झारखंड जगुवार, CRPF के 197 बटालियन और बम निरोधक दस्ता 197 बटालियन के जवान शामिल थे।

Share This Article