चाईबासा: सोनुवा थाना क्षेत्र के तैरा गांव निवासी एक छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
बता दें कि मृतका मानसिक रूप से कमज़ोर थी और स्कूल जाना भी छोड़ दिया था। घटना घटित होने के 15 घंटे बाद पुलिस को सुचना दी गई।
पुलिस की पड़ताल जारी
बता दें कि कक्षा नौवीं की छात्रा जंयती प्रमाणिक(15) ने सोनुवा-लोटापहाड़ स्टेशन (Sonuva-Lotapahar Station) के बीच गोलमुंडा रेल फाटक पास ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने डाउन लाइन पोल संख्या 328/18 के पास से