…और अचानक दो गुटों में शुरू हो गई मारपीट, चाकूबाजी, तलवारबाजी और …

मो.साजिद, मो.मोइनुद्दीन, तौफिक हुसैन, मो. तहसीम आलम, मो. आकिब, मो. शनबाज अहमद समेत अन्य घायल हुए हैं

News Aroma Media
1 Min Read

चाईबासा : सोमवार को रात 8:00 बजे के आसपास चक्रधरपुर थाना क्षेत्र की शहर के वार्ड संख्या 19 स्थित बंगलातांड़ के कर्बला मैदान में पुराने विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट (Fight Between Two Groups) हो शुरू हो गई।

चाकू, तलवारबाजी के साथ साथ पत्थरबाजी (Stone Pelting Along with Knife and Sword Fighting) भी हुई। दो गुटों से लगभग आधा दर्जन से अधिक युवक घायल बताए जा रहे हैं।

मो.साजिद, मो.मोइनुद्दीन, तौफिक हुसैन, मो. तहसीम आलम, मो. आकिब, मो. शनबाज अहमद समेत अन्य घायल हुए हैं। घायलों को अनुमंडल अस्पताल लाया गया। घायलों के परिजनों के साथ बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे थे।

…और अचानक दो गुटों में शुरू हो गई मारपीट, चाकूबाजी, तलवारबाजी और …-…And suddenly fighting, knife fighting, sword fighting and… started between the two groups.

पुलिस पहुंची अस्पताल

घटना की सूचना पाकर चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार (Chandrashekhar Kumar) दलबल के साथ अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

- Advertisement -
sikkim-ad

अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद पांच युवकों को बेहतर इलाज के लिए चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष मो. शहजाद मंजर, मो.अशरफ हुसैन समेत अन्य अस्पताल (Hoapital) पहुंचकर घायलों को रेफर कराया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply