चाईबासा : सुनीका लोहार हत्याकांड का खुलासा, चार गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

पश्चिमी सिंहभूम: पश्चिमी सिंहभूम (Chaibasa)जिले के जेटेया थाना पुलिस ने सुनीका लोहार हत्याकांड मामले (Sunika Lohar Murder case) का खुलासा करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपितों में बिनोद पूर्ति, गंगाग राम लोहार, लादुरा पूर्ति और रसिका लोहार शामिल है। इनके निशानदेही पर मृतका का शव (Dead Body) के अवशेष बरामद किये गये है।

थाना प्रभारी बिपिन चंद्र महतो (Bipin Chandra Mahato) ने बताया कि नौ जनवरी को बुरुबोरता टोला निवासी लुटरी लोहार ने थाने में बयान दिया कि 28 दिसम्बर 2022 की रात मेरी बड़ी बहन सुनिका को गांव के ही बिनोद पूर्ति, गंगाराम लोहार ने गला दबाकर मार दिया और शव गायब कर दिया।

एक अन्य आरोपित फरार

लुदरी ने बताया कि दोनों ने उसे धमकी दी कि किसी को बतायेगी तो जान से मार देंगे। इसके बाद टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल चारों आरोपित को गिरफ्तार किया।

जबकि मामले में एक अन्य आरोपित फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी (Raid) की जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article