Chaibasa Dead Newborn : मीना बाजार व डी-टाईप क्लोनी के बीच जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग के किनारे झाडि़यों में एक महिला ने अपने नवजात बच्चे (Newborn) को फेंका।
नवजात बच्चा मृत था तथा उसे कुछ कुत्तों को नोचते देख राहगीरों ने घटनास्थल पर जाकर कुत्तों को भगाया। बच्चे को कुछ दिनों पहले फेंका गया था तथा दुर्गंध आने के बाद कुत्तों ने उसे नोचना शुरू किया।