स्कूटी से गिरे नशे में धूत तीन युवक, गंभीर रूप से घायल

Central Desk
1 Min Read

Chaibasa Drunk Youths Fall From Scooter: चाईबासा (Chaibasa ) के मंझारी के पूरनिया गांव के तीन युवक स्कूटी से गिरकर गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए।

घायलों में पुरनिया गांव निवासी मानसिंह पचारी (20), सोनू पचारी (17) और तरुण पचारी (20) शामिल हैं।

मामले में मिली जानकारी के अनुसार तीनों एक स्कूटी में सवार होकर सोमवार को दोपहर में रुतासाइ की ओर जा रहे थे। तभी अचानक स्कूटी का संतुलन बिगड़ा और रास्ते में तीनों स्कूटी समेत गिर पड़े। इससे तीनों को सिर और चेहरा में गंभीर चोट लगी है।

ग्रामीणों ने तीनों को घटनास्थल से उठाकर सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में भर्ती कराया है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त तीनों नशे के हालत में थे।

Share This Article