चाईबासा: चाईबासा पुलिस ने गुरुवार को पीएलएफआई संगठन के सुप्रीमो दिनेश गोप दस्ते के तीन सक्रिय सदस्यों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।
चाईबासा के गुदड़ी थाना बिरकेल कोटागोड़ा क्षेत्र के रहने वाले रमाय भैंसा, टाकुब के रहने वाले दामु बरजो, बिरकेल के रहने वाले मंगरा टुटी उर्फ मतियस टुटी को गिरफ्तार किया गया है।
तीनों के पास से पुलिस ने एक देशी दो नाली रायफल, 12 बोर की 6 जिंदा गोली, 7.62 एमएम की एक जिंदा गोली, लेवी मांगने संबंधी पर्चा और चंदा की रसीद को बरामद किया गया है।
एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि सभी आरोपी लेवी मांगने और लेवी नहीं देने पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।
इसके बाद तीनों को बिरकेल, गुंडीदिरी और जराकेल के आस-पास की पहाड़ी से गिरफ्तार किया गया।