चाईबासा में पति से धोखा पाकर पत्नी ने की आत्महत्या

बता दें कि युवती ने छह माह पूर्व गांव के ही युवक के साथ भागकर गुजरात में शादी रचाई थी

News Aroma Media
1 Min Read

चाईबासा: तांत नगर प्रखंड के डोबरौ बासा गांव में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।

बता दें कि युवती ने छह माह पूर्व गांव के ही युवक के साथ भागकर गुजरात में शादी रचाई थी। जिसके बाद पति की हकीकत जान कर वह उसे सहन नहीं कर पाई।

पति पहले से था शादीशुदा

नंदिनी सवैया (Nandini Savaiya) ने युवक तूराम बोयपाई से प्रेम विवाह किया था। जिसके बाद दोनों गाँव वापस आ गए थे। शादी के छह महीने बाद पता चला कि युवक पहले से ही शादीशुदा है।

सचाई सामने आते ही दोनों में झगड़ा होना शुरू हो गया। आवेश में आकर नंदिनी ने खुदखुशी कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Share This Article