प्रेमी की तलाश में ओडिशा से चाईबासा पहुंची महिला, प्रेमी फरार

News Aroma Media
1 Min Read

चाईबासा: ओडिशा के अंगुल जिले में नौकरी कर रही महिला पूजा रानी साहू (23) अपने प्रेमी जमील अंसारी (Boyfriend Jameel Ansari) की तलाश में ओडिशा से नोवामुंडी पहुंची।

महिला मोदी गेट के पास स्थित टाटा स्टील कंपनी क्वार्टर पहुंची तो ताला बंद पाया। जिसके बाद वह क्वार्टर के बाहर ठंड से ठिठुरती हुई अपने प्रेमी को फोन करती रही। लेकिन उसका नंबर ब्लॉक लिस्ट में था।

पुलिस को प्रेमी का इंतज़ार

इसके बाद टाटा स्टील की सिक्युरिटी को सूचना मिलते ही रातभर की ठंड से परेशान युवती को टाटा स्टील अस्पताल (Tata Steel Hospital) में इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया।

अस्पताल प्रबंधन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना नोवामुंडी थाने में दी। उसके बाद सिक्युरिटी (Security) ने पीड़िता को नोवामुंडी थाने पहुंचा दिया। इस मामले में फ़िलहाल पुलिस प्रेमी को थाने आने के लिए दवाब दे रही है। फ़िलहाल पुलिस को जमील अंसारी के आने का इंतज़ार है।

Share This Article