चाईबासा: कराईकेला थाना क्षेत्र के पोंगड़ा गांव में मामूली विवाद (Minor Dispute) में एक व्यक्ति की डंडे और पत्थर से पीट-पीटकर हत्या (Murder) कर दी गई। बता दें कि लक्ष्मी पूजा के कारण ज्यादा लोग गांव के बाहर पूजा में शामिल होने गए थे।
इसी दौरान ये घटना हुई। पुलिस ने घटना में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।
घटना में शामिल लोग
गिरफ्तार आरोपियों में पोंगड़ा गांव के गोलोग करुआ, जौरा करुआ, यमुना करुआ शामिल हैं। वहीं पोंगड़ा गांव निवासी सुनिया कारुआ की हत्या (Sunia Karua Murder) कर दी गई।