चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
उसका शव टेकराहातु स्थित खदान के पास शनिवार को मिला।
मृतक की पहचान मझगांव थाना क्षेत्र के गुड़गांव निवासी जयकिशन पिंगुवा के रूप में हुई है। युवक को गोली लगी हुई है।
ग्रामीण क्षेत्र के लोग टेकराहातू खदान के पास पहुंचे तो युवक का शव देखा।
इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल कर शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला गोली मारकर हत्या का प्रतीत होता है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।