रांची: चीन (China) के चेंगदू शहर (Chengdu City) में 28 जुलाई से 8 अगस्त तक होने वाले वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स (World University Games) के 10000 मीटर दौड़ स्पर्धा में भाग लेने के लिए चाईबासा की बसंती कुमारी (Basanti Kumari) का चयन किया गया है।
29 से 31 मई तक लखनऊ में आयोजित तीसरे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (Khelo India University Games) में मैंगलोर यूनिवर्सिटी (Mangalore University) की ओर से खेलते हुए बसंती कुमारी ने 10000 मीटर में स्वर्ण एवं 5000 मीटर में रजत पदक जीता था।
कौन है बसंती ?
बसंती कुमारी कुमारडुंगी प्रखंड को छोटे से गांव जामबानी की रहने वाली है।
उनके पिता सुप्रभात हेंब्रम टिस्को के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं।
बसंती जिले में अच्छे एथलेटिक्स कोच (Athletics Coach) नहीं होने के कारण अपने खर्च से महाराष्ट्र में प्रैक्टिस कर रही है।
बसंती कुमारी की इस उपलब्धि पर खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक डॉ सरोजनी लकड़ा, झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष मधुकांत पाठक,सहित अन्य खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।