चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के मनोहरपुर थाना के रायकेरा गांव स्थित तालाब से सोमवार को एक युवती का पुलिस ने शव बरामद किया है।
ग्रामीण की नजर जब तालाब पर पड़ी तो उन्हें पानी के ऊपर दो हाथ नजर आए।
लोगों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पानी से युवती का शव स्थानीय लोगों के सहयोग से बाहर निकलवाया और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
पुलिस ने स्थानीय लोगों से युवती की शिनाख्त कराई लेकिन किसी ने भी युवती की पहचान नहीं की।
आशंका जताई जा रही है युवती की हत्या कर तालाब में फेंका गया है। युवती की उम्र लगभग 24 साल बतायी जा रही है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।