चाईबासा में भालू के हमले में वृद्ध गंभीर रूप से घायल

News Aroma Media
1 Min Read

चाईबासा: मंझारी थाना क्षेत्र के गुटू-टुंगरी में भालू ने एक वृद्ध पर हमला कर उसे घायल कर दिया।

घायल को पहले प्राथमिक उपचार के मंझारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां से उसे चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बताया गया कि बिरूवा पंडरासाली गांव निवासी सोना सिंह बिरूवा (60) रविवार की सुबह गांव से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित गुटू-टुंगरी में झाड़ी काटने के लिए साइकिल से गया था।

झाड़ियों की कटाई के दौरान पीछे से एक जंगली भालू ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले में जंगली भालू ने सोना को जमीन पर गिरा अपने नाखूनों से उसके चेहरे का मांस उधेड़ दिया।

इस बीच शोर सुनकर कुछ दूर पर बागान में काम कर रहे किसान घटनास्थल पर पहुंचे। तब तक भालू वहां से जा चुका था। किसानों ने घायल के परिवार वालों को घटना की जानकारी दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

घायल व्यक्ति किसी तरह घर पहुंचा, उसके बाद उसके परिजन उसे मंझारी सीएचसी ले गए लेकिन बाद में उसे चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Share This Article