रांची: CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से शनिवार को झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) स्थित CM कक्ष में दुनिया के अग्रणी बियरिंग (Bearing) बनाने वाली कंपनी टिमकेन इंडिया लिमिटेड (Timken India Limited) के अध्यक्ष-इंडिया एवं साउथ-एशिया तथा प्रबंध निदेशक-इंडिया संजय कौल (Sanjay Kaul) एवं USA कैंटोन फाउंडेशन के ट्रेजरर हेनरी एच टिमकेन ने मुलाकात की।
कई स्कूल-कॉलेजों का निर्माण कराया: संजय कौल
CM के साथ उन्होंने झारखंड (Jharkhand) में टिमकेन इंडिया लिमिटेड एवं टिमकेन फाउंडेशन (Timken India Limited and Timken Foundation) के द्वारा आदिवासी समुदाय के विकास में किए जा रहे कार्यों की चर्चा की।
उन्होंने CM को अवगत कराया कि जमशेदपुर में स्थित टिमकेन इंडिया लिमिटेड एंड टिमकेन फाउंडेशन ने जमशेदपुर (Jamshedpur) के आस-पास आदिवासी क्षेत्रों में कई विकास कार्य किए हैं। कई स्कूल-कॉलेजों (Schools and Colleges) का निर्माण कराया है।
झारखंड के अन्य जिलों में भी आदिवासी विकास को बृहद रूप देने के लिए मुख्यमंत्री से चर्चा की गई।
CM ने राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया
संजय कौल एवं हेनरी H टिमकेन ने राज्य तथा राज्य में आदिवासियों के विकास के लिए बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने के लिए CM को आश्वस्त किया। उन्होंने CM के समक्ष झारखंड (Jharkhand) में आदिवासी विकास की संभावनाओं पर कार्य करने इच्छा जताई।
साथ ही राज्य में महुआ फ्लावर इंस्टिट्यूट तथा नेशनल इंस्टिट्यूट एथनो मेडिसिन (Mahua Flower Institute and National Institute Ethno Medicine) की स्थापना किए जाने संबंधी विस्तृत चर्चा की गई। CM ने उन्हें राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया।
इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष एवं तोड़ंग ट्रस्ट की संस्थापक डॉ. वासवी किड़ो भी मौजूद रहीं।