चक्रधरपुर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) के गांव जाने वाली स्टेशन रायरंगपुर (Station Rairangpur) के विकास का खाका चक्रधरपुर मंडल रेलवे (Chakardharpur Mandal Railway) ने तैयार कर लिया है। स्टेशन को आकर्षक रूप देने और यात्री सुविधा बढ़ाने का काम जल्द ही शुरू होगा।
14 मार्च को चक्रधरपुर मंडल प्रबंधक (Chakradharpur Divisional Manager) ने रायरंगपुर व बादामपहाड़ स्टेशन (Rairangpur and Badampahar stations) का निरीक्षण किया था।
प्लेटफार्म की ऊंचाई और लंबाई बढ़ाई जाएगी
उन्होंने रायरंगपुर स्टेशन विकास (Rairangpur Station Development) के लिए तैयार मास्टर प्लान का जायजा लेकर इंजीनियरिंग विभाग को जल्द काम शुरू कराने का आदेश दिया है। जानकारी के अनुसार, रायरंगपुर स्टेशन के विकास में रेलवे (Railway) पहले चरण में चार करोड़ रुपए खर्च करने वाला है।
प्लेटफार्म की ऊंचाई और लंबाई बढ़ाई जाएगी, जबकि यात्री सुविधा के तहत प्लेटफार्म पर शेड, बैठने की कुर्सियां, टिकट केंद्र, वेटिंग हॉल, शौचालय और वाटर बूथ (Toilets and Water Booths) बनाने की योजना है।
इसके साथ ही गांव से स्टेशन की संपर्क सड़क में सुधार करना रेलवे की प्राथमिकता में है। वहीं, स्टेशन सौंदर्यीकरण के तहत रेलवे ने रायरंगपुर में आदिवासी कला संस्कृति एवं ग्रामीण परिवेश से जुड़ी कलाकृतियों की नक्काशी कराई थी।