चक्रधरपुर : सोमवार को चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के बांझीकुसुम टोकलो मुख्य सड़क के जरकी गांव के पास एक अनियंत्रित तेज रफ्तार सूमो कार मैं एक साथ कई लोगों को धक्का (Car Accident) मार दिया।
हादसे में एक बच्ची समेत 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने गाड़ी से ड्राइवर को उतारकर पिटाई कर दी। गाड़ी में बैठा एक व्यक्ति भागने में सफल रहा।
चालक और एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने थाना को सूचित कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना में सभी घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल (Sub-Divisional Hospital) में भर्ती कराया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
सड़क किनारे अपने घर के बाहर थे सभी
बताया जाता है कि जरकी गांव निवासी कोकिल मुखी,अमित मुखी, रानी मुखी सड़क किनारे अपने घर के बाहर आंगन में बैठकर बात कर रहे थे। एक सात साल की चांदनी मुखी बच्ची खेल रही थी।
इसी दौरान बांझीकुसुम (Banjikusum) से केरा गांव की ओर जा रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित सूमो गाड़ी ने आंगन में बैठे सभी लोगों को अपने चपेट में ले लिया। फिर गाड़ी एक पेड़ से टकराकर रुक गई।