Chakradharpur Suicide : चक्रधरपुर के मनोहरपुर (Manoharpur) प्रखंड के चिरिया OP अंतर्गत कच्चीहाता नीचे हाटिंग के कल्याण दुकान (Kalyan Shop) के समीप रविवार की सुबह 20 वर्षीय युवक विकास महतो ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। प्रेम संबंध के कारण आत्महत्या करने की बातें कही जा रही है।
मामले में मृतक के पिता राधे श्याम महतो ने बताया कि वे जंगल लकड़ी लाने के लिए गये हुए थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि उसके बेटे ने फांसी लगा ली है।
जिसके बाद वे जंगल से घर पहुंचे और पड़ोसियों की सहायता से विकास महतो को नीचे उतारा। इसके बाद आनन-फानन में युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।
प्रेम संबंध में परेशान था युवक
घटना की सूचना पाकर चिरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर Post Mortem के लिए चक्रधरपुर भेज दिया है।
बताया जाता है कि युवक चिरिया के है किसी युवती से प्रेम संबंध था और जिसकी जानकारी परिजनों को होने से वह परेशान था। वहीं चिरिया ओपी प्रभारी यश प्रकाश दास ने कहा कि मामले की अनुसंधान की जा रही हैं।