Madhya Pradesh Rape of 5 year old Girl: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म (Rape) करने वाले आरोपी की तलाश, पुलिस पहली बार Thermal vision Drone से कर रही है।
पुलिस अधीक्षक हरदा ने आरोपी की तलाश के लिए जंगल के आसपास 200 पुलिस कर्मियों को तैनात किया है। पुलिस अधीक्षक स्वयं भी तलाश में लगे हुए हैं।
जिला मुख्यालय से 50 KM दूर सिराली और खंडवा की सीमा से लगे हुए जंगलों में ड्रोन के जरिए सर्च की जा रही है।
मध्य प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम भोपाल से थर्मल विजन ड्रोन (Thermal Vision Drone) मंगवाकर आरोपी की तलाश की जा रही है। इस तरह का प्रयास पहली बार किया जा रहा है। 6 दिन पहले 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर आरोपी फरार हो गया था।
आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा
मालूम हो कि 4 दिन पहले जिले के छिपाबड़ पुलिस थाने के एक गांव में दरिंदे ने 5 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म (Rape) किया. आरोपी बच्ची को कुरकुरे दिलाने के बहाने ले गया और घटना को अंजाम दिया।
घटना के बाद से पीड़िता का जिला अस्पताल मे उपचार चल रहा है। हालांकि, उसकी हालत ठीक बताई जा रही है। आरोपी युवक खंडवा जिले का रहने वाला है और पीड़िता के गांव मेहमान बनकार आया था। पीड़ित परिजनों ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है।
आरोपी युवक के पास मोबाइल आदि कुछ नहीं होने से सर्चिंग करने में दिक्कत आ रही है। कुछ जगह के मिले CCTV फुटेज के आधार पर छानबीन की जा रही है। Drone के माध्यम से तलाश करने वाली टीम में शामिल हरदा TI प्रहलाद सिंह मर्सकोले ने बताया कि तलाश में जुटे हैं। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।