रांची: झारखंड हाई कोर्ट में राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सचिव वाई के दास की नियुक्ति को लेकर चुनौती दी गयी है। प्रार्थी कन्हैया कुमार मिश्र ने वाईके दास की नियुक्ति को नियम विरुद्ध बताते हुए हाईकोर्ट में रिट याचिका दाखिल की है।
याचिका में कहा है कि एक्ट के मुताबिक झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सचिव का पदभार जिसके जिम्मे है। उसे एकल पद पर होना चाहिए, जबकि वाई के दास आरसीसीएफ के पद पर भी हैं।
वाई के दास की नियुक्ति को रिट ऑफ़ क्यू वारंटों के माध्यम से चुनौती दी गयी है। मामले को लेकर झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस राजेश शंकर की अदालत में सुनवाई हुई।
प्रार्थी के अधिवक्ता ने अदालत में सुनवाई के दौरान कहा कि झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पदाधिकारियों की नियुक्ति नियमों के विरुद्ध जाकर की जाती रही है।
इस वजह से कई बार सुप्रीम कोर्ट तक झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पदाधिकारियों की नियुक्ति का मामला पहुंचा है।
प्रार्थी की याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है और वाई के दास को पर्सनल नोटिस भी जारी किया है।