चंपाई सरकार ने 5 IAS अधिकारियों को किया इधर से उधर, नोटिफिकेशन जारी…

Central Desk
1 Min Read

Ranchi IAS Transfer: राज्य सरकार ने पांच IAS अफसरों का तबादला किया है। साथ ही एक को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इस संबध में कार्मिक प्रशासनिक सुधार (Personnel Administrative Reforms) तथा राजभाषा विभाग ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है।

जारी अधिसूचना के अनुसार मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव Vinay Chaubey को स्थानांतरित करते हुए पंचायती राज विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है।

ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह को स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं कल्याण विभाग का प्रधान सचिव, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सचिव अबु बकर सिद्दिकी को खान एवं भूतत्व विभाग का सचिव बनाया गया है। अबु बकर को झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड का अध्यक्ष का अतिरक्त प्रभार सौंपा गया है।

इसी प्रकार कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग के सचिव प्रवीण टोप्पो को उद्योग विभाग का सचिव , उद्योग विभाग (Industry Department) के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह को कृषि विभाग का सचिव बनाया गया है।

साथ ही सिंह को खान आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जबकि ग्रामीण विकास विभाग के Secretary Chandrashekhar को ग्रामीण कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article