Champai Soren Government: झारखंड की विधवा महिलाओं (Widow Women) के लिए चंपाई सोरेन (Champai Soren) सरकार एक बड़ी योजना लेकर आयी है।
इस योजना का लाभ लेकर राज्य की विधवा महिलाएं अपने सामाजिक और आर्थिक जीवन को संवार सकती हैं। इस योजना का नाम है “राज्य विधवा पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना”।
यानी राज्य की चंपाई सोरेन सरकार राज्य की विधवा हो चुकी महिलाओं की दोबारा शादी कराये जाने को प्रोत्साहित करेगी। दूसरे शब्दों में कहें, तो अगर राज्य की कोई विधवा महिला अपने जीवन की नयी शुरुआत करने के लिए दोबारा शादी करती है, तो राज्य की Champai Soren सरकार उस महिला को अपनी इस “राज्य विधवा पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना” का लाभ देगी।
इस योजना के तहत चंपाई सोरेन सरकार पुनर्विवाह कर रही विधवा महिलाओं को दो लाख रुपये प्रोत्साहन राशि देगी। खुद CM Champai Soren ने आज रात एक्स पर ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
बुधवार को सात विधवा महिलाओं को लाभ देकर होगी योजना की शुरुआत
CM Champai Soren ने अपने ट्वीट में जानकारी दी है कि बुधवार को रांची के खेलगांव स्थित Tana Bhagat Stadium में राज्य की सात विधवा महिलाओं को इस योजना का लाभ देकर इस योजना की शुरुआत की जायेगी।
CM ने क्या लिखा?
CM चंपाई सोरेन ने मंगलवार रात नौ बजे एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा है, “झारखंड में विधवा महिलाओं को फिर से नये जीवन साथी के साथ घर बसाने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए हमारी सरकार “राज्य विधवा पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना” लेकर आई है।
इस योजना के तहत पुनर्विवाह कर रही विधवा महिलाओं को 2 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। कल रांची के खेल गांव स्थित टाना भगत स्टेडियम में राज्य की 7 विधवा महिलाओं को इसका लाभ देते हुए इस योजना की शुरुआत की जायेगी।
इन बेटियों को नये एवं सुखमय दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद दीजिए, उन्हें जिंदगी की एक नई पारी शुरू करने के लिए प्रोत्साहित कीजिए। इस नेक काम में आपका साथ देते हुए हमें खुशी होगी।“
झारखंड में विधवा महिलाओं को फिर से नये जीवन साथी के साथ घर बसाने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए हमारी सरकार “राज्य विधवा पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना” लेकर आई है।
इस योजना के तहत पुनर्विवाह कर रही विधवा महिलाओं को 2 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
कल रांची के खेल गांव…
— Champai Soren (@ChampaiSoren) March 5, 2024