Champai Soren’s security: पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की सुरक्षा (Champai Soren security) को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से बुधवार को खंडन किया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने X पर लिखा कि सरकार ने सभी नियमों और प्रोटोकॉल को दरकिनार कर सुरक्षा में लगे वाहनों को वापस बुला लिया है।
पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति में यह बताया गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पास‘Z Plus’ सुरक्षा श्रेणी मानकों से अधिक सुरक्षाबल उपलब्ध हैं।
चंपाई सोरेन की सुरक्षा में कटौती की खबरों को लेकर पुलिस मुख्यालय ने चंपाई सोरेन और उनके करीबियों के पास तैनात पूरे सुरक्षाबलों की जानकारी भी सार्वजनिक की है।
पुलिस मुख्यालय ने बताया है कि चंपाई सोरेन के पास विशेष शाखा से छह, सरायकेला खरसांवा से पांच, सरायकेला खरसांवा से पूर्व मुख्यमंत्री आवास में 17, JAP 1 से पायलट व स्कार्ट में 9, सरायकेला खरसांवा से पूर्व मुख्यमंत्री आवास सुरक्षा जिलिंगगोड़ा और रांची से 12 जवानों समेत कुल 63 पुलिसकर्मियों की तैनाती है।
सुरक्षा में तैनात रहने वाले चार वाहनों को हटाया गया
पुलिस मुख्यालय की ओर से बताया गया है कि ये सभी जवान AK 47, इंसास, रायफल, पिस्टल, मेटल डिटेक्टर, वायरलेस सेट एवं अन्य सुरक्षा उपकरणों से लैस हैं।
चंपाई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन के पास दो अंगरक्षक और चंपाई सोरेन के पूर्व सलाहकार चंचल गोस्वामी के पास तीन अंगरक्षक और 1-4 आवास गार्ड उपलब्ध हैं।
मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद चंपाई सोरेन के पास तीन सरकारी फार्चूनर, 1 स्कार्पियो, 1 बुलेट प्रूफ सफारी, दो जिप्सी थे।
मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहने वाले चार वाहनों को हटाया गया है, जबकि वर्तमान में भी चंपाई सोरेन के पास एक Bullet Proof Safari, दो Gypsy, 1 Jammer Scorpio, एक Innova वाहन हैं।