CM Champai Soren: झारखंड के चीफ मिनिस्टर का ओथ लेने के बाद पहली बार बुधवार को चंपई सोरेन (Champai Soren) अपने पैतृक गांव सरायकेला-खरसावां जिला स्थित जिलिंगगोड़ा पहुंचे।
यहां गांव के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। हेलीपैड से लेकर उनके घर तक पूरे गांव को सजा दिया था। पूरे गांव को गोबर से लीपकर साफ किया गया। नृत्य-संगीत के साथ उनका स्वागत हुआ। स्वागत से CM Champai Soren अभिभूत हो गए।
परिवार कर रहा था प्रतीक्षा
मुख्यमंत्री के अपने गांव पहुंचने से पहले ही उनके स्वागत के लिए भारी संख्या में लोग गांव के बाहर सिदो-कान्हू मुर्मू (Sido-Kanhu Murmu) की प्रतिमा के पास पहुंच गए थे।
सभी मुख्यमंत्री बनने के बाद चंपाई सोरेन की एक झलक पाने को बेताब थे। बताया जाता है कि छोटे भाई दीकूराम सोरेन समेत पूरा परिवार चंपाई सोरेन के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। प्रशासन की ओर से भी उनके स्वागत की भव्य तैयारी की गई। गांव के बाहर ही Helipad का निर्माण कराया गया।