CM बनने के बाद तीसरी बार गिरिडीह जा रहे चंपाई सोरेन, DM और SP ने…

Central Desk
1 Min Read

CM Champai Soren in Giridih: मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन (Champai Soren) तीसरी बार गिरिडीह आयेंगे। उनके गिरिडीह (Giridih) आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।

CM के नौ मार्च को एक दिवसीय कार्यक्रम को देखते हुए मंगलवार को डीसी और SP ने ज्वाइंट बैठक की और कई निर्देश दिये।

इस बार मुख्यमंत्री का दौरा सदर विधानसभा के पीरतांड़ में होना है, जहां राज्य सरकार के मेजर एरिगेशन विभाग की 639 करोड़ की लागत से प्रस्तावित वृहद पाइप लाइन सिंचाई योजना की आधारशिला रखेंगे।

इस वृहद पाइप लाइन सिंचाई योजना से पीरतांड़ प्रखंड के 17 पंचायत को खेती के लिए सालों भर पानी उपलब्ध कराया जा सकेगा। जानकारी के अनुसार Giridih डुमरी रोड स्थित बराकर नदी से इस पाइप लाइन सिंचाई प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने की योजना है, जिसे 17 पंचायत के किसानों को सालों भर पानी मिलता रहे।

Share This Article