7th class student stabbed his classmate: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में एक मिशनरी स्कूल के बाहर आज मंगलवार को 7वीं कक्षा के एक छात्र को उसके सहपाठी ने चाकू मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया है।
घायल छात्र को इलाज के लिए GMCH में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। घायल छात्र ने बताया कि कल सोमवार को आरोपी छात्र ने पेन मांगा था, लेकिन मैंने पेन नहीं दिया। जिसपर उसने मुझे अपशब्द बोला।
स्कूल के शिक्षक ने छात्र को पहुंचाया अस्पताल
घटना के संबंध में छात्र ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे दुर्गाबाग स्थित भवन निर्माण कार्यालय के समीप उसके सहपाठी ने उसे चाकू मार दिया।
जिसके बाद उसी रास्ते से गुजर स्कूल के शिक्षक अभिनंदन द्विवेदी ने घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाया। वहीं मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची है और पूरे मामले की जांच कर रही है।