Ram Mandir Construction: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय (Champat Rai) ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण (Ram Temple Construction) के लिए विदेशी स्रोतों से चंदा प्राप्त करने की अनुमति दे दी है।
धन कहां जमा कराया जा सकता है
उन्होंने कहा, ‘विदेशी स्रोतों से प्राप्त होने वाला कोई भी स्वैच्छिक योगदान (Voluntary Contribution) केवल भारतीय स्टेट बैंक की 11, संसद मार्ग, नई दिल्ली-110001, स्थित मुख्य शाखा वाले खाते में ही स्वीकार होगा।’
राय ने मीडिया को अलग से जारी एक वक्तव्य में कहा, ‘गृह मंत्रालय के एफसीआरए विभाग (FCRA Department) ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को विदेशी स्रोतों से स्वैच्छिक अंशदान प्राप्त करने के लिए पंजीकृत किया है।’
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा (Nripendra Mishra) ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अयोध्या में निर्माणाधीन तीन मंजिला राम मंदिर के भूतल का निर्माण कार्य दिसंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा।
जनवरी में होगी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा
मिश्रा ने यह भी कहा था कि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 20 से 24 जनवरी के बीच किसी दिन हो सकती है और इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा था कि अंतिम तारीख प्रधानमंत्री कार्यालय की सूचना के आधार पर तय की जाएगी।