चैम्पियंस लीग : लिवरपूल लगातार चौथी बार नॉकआउट में

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

लिवरपूल: कुर्टिस जोन्स के एकमात्र विजयी गोल की मदद से इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की मौजूदा चैम्पियन लिवरपूल ने एजाक्स को 1-0 से हराकर लगाातर चौथी बार चैम्पियंस लीग के नॉकआउट चरण में प्रवेश कर लिया।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को यहां एनफिल्ड स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दोनों टीमों के बीच पहला हाफ गोल रहित रहने के बाद मेजबान लिवरपूल ने दूसरे हाफ में अपना खाता खोला।

मैच के 58वें मिनट में नेको विलियम्स के क्रॉस पर एजाक्स के गोलकीपर एंद्रे ओनाना गेंद को रोकने के लिए गलत तरफ गिए और 19 वर्षीय मिडफील्डर जोन्स ने मौके का फायदा उठाते हुए बॉल को नेट में डालकर लिवरपूल को 1-0 से आगे कर दिया।

जोन्स का चैम्पियंस लीग में अब तक का यह पहला गोल है। ग्रुप-डी में अब लिवरपूल पांच मैचों में 12 अंकों के साथ टॉप पर है। उसके अटलांटा से 12 अंक ज्यादा है।

Share This Article