केला का पेड़ काटने के क्रम में युवक जख्मी

Central Desk
1 Min Read

Youth injured while cutting banana tree :साहिबगंज जिले के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के चानन (Chanan) में शनिवार को केला का पेड़ काटने के क्रम में युवक का गंभीर रूप से जख्मी (Injured) हो गया है।

जिसके बाद परिजनों ने आनन फानन में युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।

घटना के विषय में परिजनों ने बताया कि युवक घर में ही केला का पेड़ (Banana Tree) काट रहा था।

इसी बीच भूलचुक से धारधार हथियार से उसके बाएं हाथ के कलाई में चोट लग गई। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल युवक को इलाज Sadar Hospital में चल रहा है।

Share This Article