जमीन विवाद में हुई मारपीट में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल

Central Desk
1 Min Read

Sahibganj Land Dispute: साहिबगंज (Sahibganj ) के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के चानन (Chanan ) में रविवार की रात हुई जमीन विवाद में पिता व पुत्र के बीच जमकर मारपीट (Beating) हो गई।

जिसमें पिता व छोटा पुत्र घायल हो गया। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायलों में चानन के रहने वाले बिहारी पासवान (50) व पुत्र विपिन कुमार(15) है। मामले में घायल पिता ने बताया कि जमीन विवाद (Land Dispute) को लेकर उसके दूसरे पुत्र ने मारपीट शुरू कर दी।

इसी बीच ईंट से सर पर प्रहार कर घायल कर दिया। इस बीच छोटा पुत्र विपिन कुमार बचाने आया तो वह भी गंभीर रूप घायल हो गया।

Share This Article