रांची विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया किताब का विमोचन

Central Desk
1 Min Read

रांची: रांची विश्वविद्यालय के षष्ठिपूर्ति के अवसर को यादगार बनाने के लिये मंगलवार को एक द्विभाषी संकलन (Ranchi University@60) का विमोचन कुलपति प्रो रमेश कुमार पांडेय ने किया।

उन्होंने इसका विमोचन मोराबादी स्थित विश्वविद्यालय के साइंस ब्लॉक में किया। मौके पर प्रतिकुलपति प्रो कामिनी कुमार, कुलसचिव डॉ मुकुल चन्द्र मेहता, प्रॉक्टर डॉ टीएन साहू, छात्र कल्याण के संकायाध्यक्ष डॉ पीके वर्मा आदि उपस्थित थे।

मौके पर कुलपति ने कहा कि रांची विश्वविद्यालय के इतिहास पर सांगोपांग दृष्टि के लिए इस प्रकार की रचना आज की आवश्यकता थी।

इस आवश्यकता की पूर्ति के लिए विवि के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर राज कुमार शर्मा एवं इतिहास के शिक्षक कंजीव लोचन की जोड़ी ने कमाल की तेजी और उद्यमिता से काम किया है।

मेरे कार्यकाल की समाप्ति के दिन विदाई के समय प्रस्तुत रांची विवि के इतिहास को समेटता प्रस्तुत संकलन मेरे लिये बहुत अविस्मरणीय भेंट है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि यह पुस्तक विवि परिवार के लिये तो उपयोगी है ही, रांची के प्रबुद्ध नागरिकों को यह जरूर पसंद आएगा।

Share This Article