इन जगहों पर बारिश और ओलावृष्टि के आसार, जानिए आपके क्षेत्र में कैसा रहेगा मौसम

बीते दिनों राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में हुई बारिश से तापमान में भारी गिरावट आई है। लेकिन अब धीरे-धीरे आसमान साफ होने लगा है और एक बार फिर मौसम शुष्क हो रहा है। राजस्थान में लगातार हुई बारिश से पारा गिर गया था हालांकि 25 मार्च के बाद से बारिश और ओलावृष्टि की रफ्तार थमी है

Central Desk
2 Min Read

नई दिल्ली : बीते दिनों राजस्थान (Rajasthan), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) समेत कई राज्यों में हुई बारिश (Rain) से तापमान में भारी गिरावट आई है।

लेकिन अब धीरे-धीरे आसमान साफ होने लगा है और एक बार फिर मौसम शुष्क हो रहा है। राजस्थान (Rajasthan) में लगातार हुई बारिश से पारा गिर गया था हालांकि 25 मार्च के बाद से बारिश और ओलावृष्टि की रफ्तार थमी है और मौसम ने करवट बदली है।

इन जगहों पर बारिश और ओलावृष्टि के आसार, जानिए आपके क्षेत्र में कैसा रहेगा मौसम- Chances of rain and hailstorm at these places, know how the weather will be in your area

तापमान में भी बढ़ोतरी होने की संभावना

मौसम विभाग (Weather Department) की मानें तो इस हफ्ते आसमान साफ रहने का अनुमान है और तापमान (Temperature) में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है।

हालांकि प्रदेश के हनुमानगढ़ (Hanumangarh), जैसलमेर, बीकानेर और नागौर में आंधी, बिजली गिरने और ओलावृष्टि (Hailstorm) के भी आसार हैं। कुछ जिलों को छोड़कर सोमवार को भी प्रदेश का मौसम के सामान्य रहेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

इन जगहों पर बारिश और ओलावृष्टि के आसार, जानिए आपके क्षेत्र में कैसा रहेगा मौसम- Chances of rain and hailstorm at these places, know how the weather will be in your area

राजस्थान में तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

Rajasthan में सोमवार को तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस होने का अनुमान है।

प्रदेश में 8 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएम चलेंगी। दिन में धुंध भरी धूप और रात में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। प्रदेश की राजधानी जयपुर (Jaipur) में भी मौसम में ठंडक है।

जहां सोमवार को तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस होने का पूर्वानुमान है। इसी तरह जोधपुर और Udaipur में तापमान 19 डिग्री सेल्सियस, कोटा और अजमेर में 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।

Share This Article