रैपर बादशाह के नाइट क्लब के बाहर हुए बम धमाके, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी, अब…

News Update
2 Min Read

Bomb Blasts Outside Rapper Badshah’s Nightclub: चंडीगढ़ में आज मंगलवार की अहले सुबह दो नाइट क्लबों के बाहर हुए धमाकों (Bomb Blast Outside Night Clubs) ने सनसनी मचा दी।

यह धमाके सेक्टर 26 स्थित सेविले बार एंड लाउंज और डिओरा क्लब के बाहर हुए। अब इन धमाकों को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है।

दरअसल इस धमाके की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) के करीबी गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर ली है। इसके बाद से यह बात भी साफ हो गई की रैपर बादशाह भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर है।

सोशल मीडिया पर गोल्डी बराड़ ने दावा किया कि धमाके रंगदारी के कॉल्स को नज़रअंदाज़ करने के कारण करवाए गए। पोस्ट में लिखा गया, “हमने और रोहित गोदारा ने यह धमाके करवाए हैं। जिनसे प्रोटेक्शन मनी मांगी गई थी, उन्होंने Call रिसीव नहीं की, इसलिए ये कदम उठाया। यह सिर्फ एक चेतावनी है।”

दो नकाबपोश बाइक सवारों ने किए धमाके

मिली जानकारी के अनुसार दो नकाबपोश बाइक सवारों ने क्लबों के बाहर बम फेंके और मौके से फरार हो गए। हालांकि इन धमाकों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन इस घटना ने शहर की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

बिश्नोई गैंग का पुराना रिकॉर्ड

गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई का नाम पहले भी कई हाई-प्रोफाइल अपराधों में सामने आया है, जिनमें पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या और अभिनेता सलमान खान को धमकाने का मामला शामिल है। हाल ही में पूर्व विधायक बाबा सिद्दिकी (Baba Siddiqui) के मर्डर केस में भी बिश्नोई का नाम जुड़ा था।

Share This Article