CBI ने दो लाख रिश्वत लेते पंजाब के IAS को पकड़ा

Central Desk
1 Min Read

चंडीगढ़: सीबीआई ने पंजाब कॉडर के आईएएस एवं रोडवेज के निदेशक परमजीत सिंह को दो लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आईएएस ने यह रिश्वत महाप्रबंधक पद पर तरक्की की एवज में ली थी।

सीबीआई के अनुसार परमजीत सिंह से शिकायतकर्ता के साथ दो लाख रुपये में सौदा तय हुआ।

आईएएस परमजीत सिंह विभाग द्वारा तरक्की प्रदान करने के लिए बनाई गई कमेटी का प्रभारी था। इस कमेटी का गठन हाल ही में किया गया था। पीड़ित ने इस संबंध में सीबीआई के समक्ष शिकायत दर्ज करवाई।

सीबीआई ने शिकायत मिलने पर मामला दर्ज किया। मामला आईएएस अधिकारी से संबंधित होने के कारण वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम बनाई गई।

टीम ने कार्रवाई करते हुए आज आरोपित को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपित के चंडीगढ़ तथा मोहाली ठिकानों पर छापेमारी भी की गई।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article