चंडीगढ़: अपने बयानों को लेकर विवादों पर रहने वालीं अभिनेत्री कंगना रनौत को शुक्रवार को पंजाब के किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा।
मनाली से चंडीगढ़ आ रहीं कंगना को रूपनगर-कीरतपुर साहिब मार्ग पर बूंगा साहिब के पास किसानों (महिलाओं और पुरुषों) ने रोक कर घेर लिया।
इन लोगों ने किसान आंदोलन के दौरान की गई टिप्पणियों के लिए कंगना से माफी मांगने को कहा। कंगना को चंडीगढ़ से मुंबई के लिए फ्लाइट लेनी थी।
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कंगना ने कहा कि उन्हें किसानों ने घेरकर धमकी दी। उनकी गाड़ियों के काफिले के आगे खड़े होकर नारेबाजी की।
मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी पहुंचा। इस दौरान चंडीगढ़-ऊना हाइवे पर लंबा जाम लग गया।
मौके की नजाकत भांपते हुए आखिरकार कंगना को किसानों से माफी मांगनी पड़ी।
इसके बाद किसानों ने उन्हें जाने दिया। कंगना ने कार से उतरकर लोगों का अभिवादन किया। कुछ लोगों ने उनके साथ सेल्फी ली।