चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में कोताही पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब के पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया है।
यह नोटिस एसपीजी एक्ट की धारा 14 के तहत दिया गया है।
इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे के दौरान उन्होंने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई।
डीजीपी से विभागीय कार्रवाई के प्रावधान के तहत पूरे प्रकरण पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है। डीजीपी के अलावा फिरोजपुर के एसएसपी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
इससे पहले शुक्रवार को बठिंडा के एसएसपी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।
नोटिस में कहा गया है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए जारी की गई ब्लू बुक के अनुसार प्रबंध नहीं करने के पीछे क्या कारण है।
पंजाब पुलिस महानिदेशक व अन्य अधिकारियों के जवाब के बाद ही गृह मंत्रालय आगामी कार्रवाई करेगा।