भारत-पाक सीमा पर तस्करों से मुठभेड़ में BSF जवान घायल

News Aroma Media
1 Min Read

चंडीगढ़: भारत-पाकिस्तान सीमा पर शुक्रवार को तड़के पाकिस्तानी तस्करों तथा बीएसएफ के बीच हुई मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया।

सर्च ऑपरेशन के दौरान घटनास्थल से भारी मात्रा में हेरोइन तथा हथियार बरामद किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार तड़के गुरदासपुर जिला के डेरा बाबा नानक क्षेत्र के अधीन आती चंदू वडाला पोस्ट के पास सेना के जवानों ने हलचल देखकर अलर्ट घोषित किया और तलाशी शुरू की।

कुछ लोग भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे थे। वहां तैनात बीएसएफ जवानोंं ने घुसपैठियों से रुकने को कहा लेकिन घुसपैठियों ने फायरिंग कर दी। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी।

घटनास्थल से करीब 47 किलो हेरोइन, पिस्तौल व कारतूस बरामद हुए हैं। प्राथमिक जांच में बीएसएफ जवानों पर फायरिंग करने वाले नशा तस्कर लग रहे थे हालांकि इसकी विस्तृत जांच की जा रही है। बीएसएफ व पुलिस दल ने आसपास के गांवों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article