Murder of 19 Year Old Youth :चांडिल थाना (Chandil Police Station) क्षेत्र के चैनपुर में मंगलवार की सुबह एक युवक का शव (Dead Body) बरामद किया गया।
युवक का शव उसके घर से करीब आधा किलोमीटर दूर एक सुनसान जगह पर मिली है। मृतक युवक की पहचान चैनपुर (Chainpur) निवासी बुद्धो माझी के 19 वर्षीय पुत्र विनय माझी के रूप में हुई है।
मंगलवार की सुबह जब ग्रामीणों ने सुनसान जगह पर युवक की लाश देखी तो इसकी सूचना तत्काल उसके घर वालों के साथ चांडिल थाना (Chandil Police Station) पुलिस को दी। जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही चांडिल थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।
जांच के क्रम में मृतक के गले पर धारदार हथियार (Edged Weapon) से रेतने का निशान मिला है। लाश के पास ही पुलिस ने सब्जी काटने वाला एक छोटा चाकू भी बरामद किया है जिसमें खुश के निशान है।
इस संबंध में चांडिल थाना प्रभारी वरुण यादव ने कहा कि प्रथम दृष्टया युवक की गला रेतकर हत्या प्रतीत हो रहा है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर Postmortem के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया है।