रांची: राज्य सरकार ने (State Goverment) विशेष सचिव गृह कार्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) रांची के पद पर पदस्थापित चंद्रशेखर को अपने कार्यों के साथ निबंधन महानिरीक्षक रांची का भी अतिरिक्त प्रभार दिया है।
वह निदेशक प्राथमिक शिक्षा के (Primary Education) भी अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे।
पूर्व में 14 अक्टूबर को एक आदेश जारी कर राज्य सरकार ने (State Goverment) उन्हें कारा महानिरीक्षक पद का अतिरिक्त प्रभार देने का आदेश दिया था, जिसे अब विलोपित कर दिया गया है।
इस संबंध में कार्मिक विभाग ने (Personnel Department) अधिसूचना जारी कर दी है।
रांची का अतिरिक्त प्रभार सौंपा
वहीं, दूसरी ओर राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के (Indian Administrative Service) अधिकारी निदेशक भू अर्जन भू अभिलेख एवं परिमाप झारखंड, अतिरिक्त प्रभार विशेष सचिव राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग रांची (Land Reform Department) उमाशंकर सिंह को अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ कारा महानिरीक्षक झारखंड, रांची का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।