कोडरमा से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

Digital News
2 Min Read

रांची: कोडरमा स्टेशन (Koderma Station) पर एनआई (NI) कार्य को लेकर धनबाद कोडरमा गया जंक्शन होकर गुजरने वाली आसनसोल-वाराणसी-आसनसोल मेमू एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13553/13554 को विभिन्न तिथियों को रद्द कर दिया गया।

यह मेमू ट्रेन (MEMU Train) 25, 26, 27, 29 व 30 नवंबर तथा एक दिसंबर को रद्द रहेगी।

इसके अलावा कोडरमा जंक्शन होकर आने और जाने वाली एक जोड़ी ट्रेनें पुनर्निर्धारित व चार ट्रेनों का परिचालन नियंत्रित कर किया जाएगा।

नवंबर माह में 28 को नई दिल्ली से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12802 नई दिल्ली-पूरी एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेल एवं डीडीयू मंडल में 240 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी

पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पुनर्निर्धारित कर चलाई जाने वाली ट्रेन में पूर्णिया कोर्ट से खुलने वाली ट्रेन संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस नवंबर माह में 25, 27 एवं 30 नवंबर को पूर्णिया कोर्ट से 90 मिनट तथा 29 नवंबर को पूर्णिया कोर्ट से 180 मिनट देर से खुलेगी।

नवंबर माह में 25, 26, 29 एवं 30 को नई दिल्ली से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12802 नई दिल्ली-पूरी एक्सप्रेस (Delhi-Puri Express) एवं डीडीयू मंडल (DDU Mandal) में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

नवंबर माह में 24 को नई दिल्ली से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12802 नई दिल्ली-पूरी एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेल एवं डीडीयू मंडल में 180 मिनट नियंत्रित कर चलाई जा रही है।

नवंबर माह में 28 को नई दिल्ली से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12802 नई दिल्ली-पूरी एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेल एवं डीडीयू मंडल में 240 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

नवंबर माह में 29 को कोलकाता से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12357 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस (Kolkata-Amritsar Express) पूर्व रेलवे में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

Share This Article